Wednesday, 13 March 2019

ये 12 पौधे आपको धनवान बना देंगे, एक बार लगा कर देखें



आप मानो या न मानो लेकिन अधिकतर लोग तो मानते हैं कि धन देने वाले पेड़ और पौधे भी होते हैं। आओ जानते हैं 12 ऐसे पौधों के बारे में जिनमें से घर में दो या तीन पौधे लगाकर आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं।

1- तुलसी का पौधा
तुलसी को माता लक्ष्मी का दूसरा रूप माना गया है। घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा या ईशान कोण में लगाएं। तुलसी सभी तरह के रोगाणु को घर में आने से पहले ही नष्ट कर देती है। यह घर में सुख, शांति और समृद्धि का विकास करती है। इसके नियमित सेवन से किसी भी प्रकार का गंभीर रोग नहीं होता है।

2- हरसिंगार
पारिजात के फूलों को हरसिंगार और शैफालिका भी कहा जाता है। यह वृक्ष जिस भी घर-आंगन में होता है,
वहां हमेशा शांति-समृद्धि बनी रहती है। इसके फूल तनाव हटाकर खुशियां ही खुशियां भरने की क्षमता रखते हैं।

3- श्वेत अपराजिता
यह पौधा धनलक्ष्मी को आकर्षित करने में सक्षम है। संस्कृत में इसे आस्फोता, विष्णुकांता, विष्णुप्रिया, गिरीकर्णी, अश्वखुरा कहते हैं। श्वेत और नीले दोनों प्रकार की अपराजिता औषधीय गुणों से भरपुर है।

4- श्वेतार्क
श्वेतार्क दूधवाला पौधा होता है, जो गणपति का प्रतीक है। वास्तु अनुसार दूध से युक्त पौधों का घर की सीमा में होना अशुभ होता है किंतु श्वेतार्क इसका अपवाद है, जिसे घर के समीप उगा सकते हैं। इससे घर में सुख, शांति और सदैव बरकत बनी रहती है।

5- कनेर
कनेर की तीन तरह की प्रजातियां होती है। एक सपेद कनेर, दूसरी लाल कनेर और तीसरी पीले कनेर। कनेर के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। देवी लक्ष्मी को सफेद कनेर के फूल चढ़ाए जाते हैं। पीले रंग के फूल भगवान विष्णु को प्रिय होते हैं।

6- अश्वगंधा
वास्तुशास्त्र के अनुसार अश्वगंधा का पेड़ लगाने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। अश्वगंधा का पेड़ अत्यन्त लोकप्रिय आयुर्वेदिक औषधि भी है जिसके कई तरह के लाभ हैं।

7- रजनीगंधा
रजनीगंधा की तीन किस्में होती है। इसका सुगंधित तेल और इत्र भी बनता है। इसके कई औषधीय गुण भी है।

8- नारियल का वृक्ष
मान्यता है कि नारियल का पेड़ सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है। यह मंगलकारी पेड़ घर के प्रांगण में हो तो धन और समृद्धि बनी रहती है। नारियल के पेड़ के होने से राहु या केतुजनित समस्या नहीं रहती।

9- केले का पेड़
समृद्धि के लिए केले के पेड़ की पूजा की जाती है। घर की चारदीवारी में केले का वृक्ष लगाना शुभ है। बृहस्पति ग्रह का कारक होने के कारण इसे ईशान कोण में लगाना शुभ है। भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को केले का भोग लगाया जाता है।

10- लक्ष्मणा
लक्ष्मणा का पौधा भी धनलक्ष्मी को आकर्षित करने में सक्षम है। घर में किसी भी बड़े गमले में इसे उगाया जा सकता है। कहते हैं कि जिस किसी के भी घर में सफेद पलाश और लक्षमणा का पौधा होता है वहां धनवर्षा होना शुरू हो जाती है।

11- क्रसुला ओवाटा
मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से यह धन को आकर्षित करता है। फेंगशुई अनुसार क्रासुला अच्छी-ऊर्जा की तरह धन को भी घर की ओर खींचता है। अंग्रेज़ी में इसे जेड प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट या मनी प्लांट कहते हैं।

12-  मनी प्लांट
मान्यता है कि इस बेल के घर में रहने से समृद्धि बढ़ती है। मनीप्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है। इस दिशा के देवता गणेशजी हैं जबकि प्रतिनिधि शुक्र हैं।

Saturday, 9 March 2019

What is divine healing ? In

Divine healing is the act of God through the healer and the prayers of the saints where a person is healed physically or delivered from emotional, mental, or spiritual affliction. Most often, it is seen as a physical healing of sickness, such as headache, migraine, gout, diabetes, cancer, diseases, deformities, etc., but it is not restricted to the physical.

Sometimes such healings are accompanied by rituals such as specified prayers and fasting and often by anointing the sick with oil.

 Benefits of Divine Healing

Divine healing promotes relaxation and well-being.

In our day to day dealings we retain small or large amounts of stress that later resurfaces in various form such as:

Muscle tension
Anxiety
Headaches
Injuries
Digestive disorders
and myriad other problems come uninvited, and often overstay their welcome.



Receiving divine healing is a healthy practice that helps:
Built up stress
Calms the mind
Range of motion
Physical pain
Reach your maximum body and potential
Makes it possible to live your day to day life

Monday, 4 March 2019

Vastu-1

The house where the kitchen and bathroom are together, the people living there are not well-being. Along with this life remains unrest. For this, fill the salt in a bowl and keep it in the bathroom.

Sunday, 3 March 2019

Remove the black magic through divine energy


If anybody has any negative energy or witchcraft and wants to get rid of it. So easily get rid of divine energy. All things existed in this world are affected by positive or negative energy. We can not imagine any element that is beyond them. The motive is that magic is also the emission of negative energy, which is effortlessly done with the desire of others' harm. We all know that sorcery is done for its good and harming others as well.

Symptoms of Magic: -

The victim does not have control over self. He can hurt himself in any way. Like Sir give up on the wall Injure yourself with a knife etc. Sometimes such a person takes his life.
Continuous pain in body or body organs
The eyes of the victim are jealous. The body starts to exaggerate in extraordinary, frequent urination.
Heart beat becomes intense. Chest pain is complained.
The nature of the victim becomes irritable and aggressive. Even if it is not so soft in the past.
The face becomes brittle and yellow. The sufferer is often depressed.
Unusual appetite
If you are also troubled by all these symptoms, then you may also have black magic. Black magic can be easily overcome by divine energy. This is a very effective, and fast process.